24 February 2020 Current Affairs & Its Facts

1) Qs. किस राज्य की सरकार ने उद्यमियों को चिकित्सा प्रतियोगिता के क्षेत्र में विचारों का परीक्षण देने के लिए "प्रोजेक्ट तेज" लॉन्च किया है ?

A) तेलंगाना

B) गुजरात

C) राजस्थान

D) जम्मू कश्मीर







महत्वपूर्ण बातें -: 
रिसर्च एंड इनोवेशन सर्कल ऑफ हैदराबाद संस्थान ने किसके साथ मिलकर प्रोजेक्ट तेज लॉन्च किया है = Maidtech Connect के साथ मिलकर

तेलंगाना राज्य के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं = रघुवेंद्र सिंह चौहान

तेलंगाना राज्य के वर्तमान गवर्नर कौन हैं = तमिलिसाई सुंदरराजन

तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं = के चंद्रशेखर राव

तेलंगाना राज्य का गठन कब हुआ था = 2 जून 2014

तेलंगाना की सीमा भारत के कितने राज्यों को स्पर्श करती हैं = 4 (आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़)







2) Qs. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 को लागू करने के लिए सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी (CCPA) की घोषणा किसने की ?

A) नितिन गडकरी

B) रामविलास पासवान

C) अमित शाह 

D) राजनाथ सिंह





महत्वपूर्ण बातें -: 

सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी (CCPA) प्राधिकरण की स्थापना कब की जाएगी = अप्रैल 2020

सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी (CCPA) प्राधिकरण का कार्य क्या है = उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन की जांच करना 









3) Qs. किस राज्य की सरकार ने थाई मांगुर मछली प्रजनन केंद्रों को नष्ट करने की घोषणा की है ?

A) उत्तराखंड

B) बिहार

C) गुजरात 

D) महाराष्ट्र




महत्वपूर्ण बातें -:
थाई मांगुर मछली को किस और नाम से भी जाना जाता है = अफ्रीकी मांगूर या विदेशी मांगुर

थाई मांगुर मछली की विशेषता क्या है = यह मछली साधारण पानी और कीचड़ में भी जीवित रह सकती है ।

महाराष्ट्र राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है = उद्धव ठाकरे 

महाराष्ट्र राज्य के वर्तमान गवर्नर कौन है = भगत सिंह कोश्यारी 

महाराष्ट्र राज्य के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं = प्रदीप नांद्राजोग 

महाराष्ट्र राज्य की स्थापना कब की गई थी = 1 मई 1960

महाराष्ट्र राज्य की सीमा भारत के कितने राज्यों को स्पर्श करती है = 6 (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गोवा, कर्नाटका, गुजरात).






4) Qs. धनलक्ष्मी बैंक के नए एमडी और सीईओ के पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?

A) श्याम राजस्वे

B) प्रदीप पासवान

C) सुनील गुरबक्षानी

D) विमल जैन






महत्वपूर्ण बातें -: 

धनलक्ष्मी बैंक की स्थापना कब की गई थी = 1927 में

धनलक्ष्मी बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है = त्रिसूर (केरला) 

धनलक्ष्मी बैंक के वर्तमान चेयरमैन कौन हैं = संजीव कृष्णन





5) Qs.नागरिक केंद्रित डिलीवरी प्रदान करने में उत्कृष्टता के लिए किस सरकारी पोर्टल को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

A) Railmadad.

B) RailSuchna

C) RailGrehni

D) RailSaathi






महत्वपूर्ण बातें -: 

"RailMadad" पोर्टल क्या है = रेलवे ग्राहकों की शिकायत पूछताछ और सहायता प्रदान करने वाला ईपोर्टल है ।

रेलवे बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन कौन हैं = विनोद कुमार यादव 

वर्तमान में रेल मत्री कौन है = पियूष गोयल





6) Qs.किस भारतीय को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए AFP कैट वेब पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

A) मोहम्मद हुसैन खान

B) अहमर खान

C) मोहम्मद बीरा आलम

D) अशफाक अहमद रूबानी





महत्वपूर्ण बातें -: 

अहमद खान को "AFP कैट वेब पुरस्कार" क्यों दिया गया = कश्मीर बंद के दौरान जम्मू-कश्मीर में जमीनी कवरेज देने के लिए ।

AFP कैट वेब पुरस्कार की फुल फॉर्म क्या है = ऐजीफ फ्रांस प्रेस (AFP) कैट वेब पुरस्कार ।

AFP कैट वेब पुरस्कार किसने दिया = फ्रांस (पेरिस)

AFP कैट वेब पुरस्कार क्यो दिया जाता है = कठिन परिस्थितियों में पत्रकारिता के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है ।





7) Qs.किसे EY वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 से के लिए चुना गया ?

A) किरण मजूमदार शां

B) शैलेश बिडला

C) फारूख खान रहमान

D) नीरज सुरभे





महत्वपूर्ण बातें -:
किरण मजूमदार शॉ किस कंपनी के संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं = Biocon

किरण मजूमदार शां को EY वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 पुरस्कार कब दिया जाएगा = जून 2020 मे (मोनाको के मोंटीकार्लो में)

वर्ष 2019 में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान से किसे सम्मानित किया गया था = किरण मजूमदार शॉ






8) Qs.विश्व चिंतन दिवस कब मनाया गया ?

A) 17 फरवरी

B) 15 फरवरी

C) 22 फरवरी 

D) 21 फरवरी






महत्वपूर्ण बातें -: 
विश्व चिंतन दिवस 2020 का विषय क्या रखा गया है = विविधता समानता और समावेश

हर साल विश्व चिंतन दिवस किसके द्वारा मनाया जाता है = गर्ल स्काउट, गर्ल गाइड्स, अदर गर्ल ग्रुप द्वारा मनाया जाता है ।





9) Qs. Association Internatinale de Boxe Amateur (AIBA) विश्व कप 2020 की मेजबानी कौन करेगा ?

A) रूस

B) जापान

C) ईरान

D) इजराइल


महत्वपूर्ण बातें -: 

Association Internatinale de Boxe Amateur (AIBA) विश्व कप 2020 का विषय क्या रखा गया = Boxing For Peace.

AIBA का मुख्यालय कहां स्थित है = ल्यूसाने 

AIBA के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं = गफूर राखीमोव

AIBA की स्थापना कब की गई थी = 1946






10) Qs.किसे WBR गोल्डन एरा ऑफ बॉलीवुड पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया ?

A) सचिन अस्थाना

B) धीरज शुक्ला

C) ट्विक्ल यादव

D) मनोज कुमार






महत्वपूर्ण बातें -: 

वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड (WBR) गोल्डन एरा ऑफ बॉलीवुड पुरस्कार मनोज कुमार को दिया गया ।

भारत सरकार ने मनोज कुमार को किस वर्ष भारत के सर्वोच्च सम्मान पदम श्री से सम्मानित किया गया = 1992

मनोज कुमार को सिनेमा के क्षेत्र में किस वर्ष दादा साहिब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया था = 2015









Comments