(8 May 2019) Cover Whole Day Imp Current Affairs with Quiz in Hindi Gk Adda19

नमस्कार दोस्तो
वेलकम टू माई ब्लाॅग Gk adda19 आप लोगो का हमारे ब्लाॅग पर दिल से स्वागत है। आज के ब्लाग मे हम आज के कंरट अफेरस के प्रश्नो के बारे मै ओडियो के माध्यम से आपको बतायेगे ।

इस ब्लाग पर मै आपको IAS, IPS, HSSC, CHSL, CGL, PATWARI, HSSC CLERK इग्जाम मे पूछे जाने वाले प्रश्नो को शाॅट ट्रिक के साथ एवं रोजाना कंरट अफेरस के बारे मे जानकारी दूगा।

आज की पोस्ट मे हम बात करेगे 8 मई के महत्वपूण॔ प्रश्नो के बारे मे जो की सरकारी इग्जाम के हिसाब से जरूरी टोपिक है।   

                                                                   8 मई 2019 महत्वपूण॔ प्रश्न 


1) प्रश्न = हांलहि मे विश्व अस्थमा दिवस कब मनाया गया है ?
(In which day the "World Asthma Day" is celebrated.)
ऑप्शन (A) 6 मई (6 May)
ऑप्शन (B) 7 मई (7 May)
ऑप्शन (C) 8 मई (8 May)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) 7 मई (7 May)

2) प्रश्न = हांलहि मे किसको स्टेट बैक ऑफ पाकिस्तान का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है ?
(Who has been appointed as the new governor of the State Bank of Pakistan.)
ऑप्शन (A) रेजा बाकिर (Reza Baqir)
ऑप्शन (B) मुस्ताक बिश्मिल्ला (Mustak Bishamilla)
ऑप्शन (C) अहमद ईकबाल (Ahmed Eqbal)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) रेजा बाकिर (Reza Baqir)

3) प्रश्न = हांलहि मे भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार बैठक का आयोजन कहां पर किया गया है ?
(Where has the bilateral trade meeting between India and the United States been organized.)
ऑप्शन (A) नई दिल्ली (New delhi)
ऑप्शन (B) गुजरात (Gujrat)
ऑप्शन (C) हैदराबाद (Hydrabad)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) नई दिल्ली (New delhi)

4) प्रश्न = हांलहि मे मास्टर कार्ड ने भारत मे कितने डॉलर के निवेश की घोषणा की है ?
(In recently, MasterCard has announced how many dollars of investment in India.)
ऑप्शन (A) तीन बिलियन डॉलर (3 Billion Dollar)
ऑप्शन (B) एक बिलियन डॉलर (1 Billion Dollar)
ऑप्शन (C) छः बिलियन डॉलर (6 Billion Dollar)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) एक बिलियन डॉलर (1 Billion Dollar)

5) प्रश्न = हांलहि मे किसने लगातार 126 घंटे डॉस करके लांन्गेट डांस मैराथन मे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है ?
(Who has done the Guinness World Records in the Longest Dance Marathon by dancing for 126 hours in a row.)
ऑप्शन (A) बंदना (Bandna)
ऑप्शन (B) जय विनिता (Jai Vinita)
ऑप्शन (C) पारूल जौशी ( Parul Joshi)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) बंदना (Bandna)

6) प्रश्न = हांलहि मे इडिया,ब्राजिल,साऊथ अफ्रीका (IBSA) शेरपा की बैठक कहां पर आयोजित कराई गयी है ?  
(Where is the meeting of India, Brazil, South Africa (IBSA) Sherpa held.)
ऑप्शन (A) बुर्नई (Burnae)
ऑप्शन (B) मंगोलिया (Mangolia)
ऑप्शन (C) कोचीन (Cochin)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (C) कोचीन (Cochin)

7) प्रश्न = हांलहि मे किस देश ने सिल्ड नामक लेजर सिस्टम का सफल परीक्षण किया है ?
(Which country has successfully tested the laser system called "SHiELD".)
ऑप्शन (A) रूस (Russia)
ऑप्शन (B) अमेरिका (America)
ऑप्शन (C) इजराइल (Iseral)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) अमेरिका (America)

8) प्रश्न = हांलहि मे मनाये गये विश्व अस्थमा दिवस की थीम क्या थी ?
(What was the theme of the World Asthma Day celebrated in May.)
ऑप्शन (A) हैलथ सक्यौर अस्थमा इज्ली (Helath Secure Astama Easily)
ऑप्शन (B) स्टाप फॉर अस्थमा (Stop For Astama)
ऑप्शन (C) बैटर क्वालिटी मैडिसिन कट्रौल अस्थमा (Better Quality Medicene Control Astama)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) स्टाप फॉर अस्थमा (Stop For Astama)

9) प्रश्न = हांलहि मे किसको वालीवॉल टीम के कोच के रूप मे नियुक्त किया गया है ?
(Who has been appointed as the coach of the Volleyball Team.)
ऑप्शन (A) ड्रेगन मिहेलोविक (Dragon Mihailovik)
ऑप्शन (B) ऐम शेखर जोकोविक (M Shaikhar Jokovik)
ऑप्शन (C) पी एस बच्चन (P.S Bachhan)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) ड्रेगन मिहेलोविक (Dragon Mihailovik)

10) प्रश्न = हांलहि मे आयोजित कराई गयी 36वीं फेलिक्स स्टेम इंटरनैशनल बॉकसिग टूर्नामेन्ट 2019 मे भारत ने कुल कितने पदक जीते है ?
(In recently,how many medals have been won by India in the 36th Felix Stem International Boxing Tournament.)
ऑप्शन (A) छः (6)
ऑप्शन (B) नौ (9)
ऑप्शन (C) ग्यारह (11)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) छः (6)

अगर ये पोस्ट पंसद आयी हो तो लाईक करे, कोमेट करे, अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि वो अच्छे से पढ सके और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके, ओर हमारे यू-टयूब चैनल को सबसकराईब करना मत भूलीयेगा ।


Subscribe Now - Click Here 

धन्यवाद दोस्तो।
टीम - Gkadda19

Comments