(4 May 2019) Cover Whole Day Imp Current Affairs with Quiz in Hindi Gk Adda19

नमस्कार दोस्तो
वेलकम टू माई ब्लाॅग Gk adda19 आप लोगो का हमारे ब्लाॅग पर दिल से स्वागत है। आज के ब्लाग मे हम आज के कंरट अफेरस के प्रश्नो के बारे मै ओडियो के माध्यम से आपको बतायेगे ।

इस ब्लाग पर मै आपको IAS, IPS, HSSC, CHSL, CGL, PATWARI, HSSC CLERK इग्जाम मे पूछे जाने वाले प्रश्नो को शाॅट ट्रिक के साथ एवं रोजाना कंरट अफेरस के बारे मे जानकारी दूगा।

आज की पोस्ट मे हम बात करेगे 4 मई के महत्वपूण॔ प्रश्नो के बारे मे जो की सरकारी इग्जाम के हिसाब से जरूरी टोपिक है।   

                                                                   4 मई 2019 महत्वपूण॔ प्रश्न 


1) प्रश्न = हांलहि मे "विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस" कब मनाया गया है ?
(In which day, "World Press Freedom Day" has been celebrated.)
ऑप्शन (A) 3 मई (3May)
ऑप्शन (B) 2 मई (2May)
ऑप्शन (C) 4 मई (4May)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) 3 मई (3 May)

2) प्रश्न = हांलहि मे भारत के किस राज्य की महिला पुलिस ने अब्बक्का फोर्स की स्थापना की है ?
(In which state of India, the women police has established the Abbaka Force.)
ऑप्शन (A) कर्नाटक (Karnataka)
ऑप्शन (B) जम्मूकश्मीर (Jammu Kashmir)
ऑप्शन (C) गुजरात (Gujrat)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) कर्नाटक (Karnataka)

3) प्रश्न = हांलहि मे भारत के ओडिशा राज्य के तट पर किस चक्रवाति तूफान ने दस्तक दी है ?
(In recent, the cyclonic storm knocked on the banks of India's Odisha state .)
ऑप्शन (A) जुकेरा तूफान (Jukaira Storm)
ऑप्शन (B) ट्रान्टो तूफान (Tronto Strom)
ऑप्शन (C) फानी तूफान (Fanni Strom)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (C) फानी तूफान (Fanni Strom)

4) प्रश्न = हांलहि मे किस भारतीय पहलवान ने "अली अलीयेव कुश्ती टूर्नामेन्ट" मे स्वर्ण पदक जीता है ?
(Which Indian wrestler has won gold medal in the "Ali Aliyev Wrestling Tournament".)
ऑप्शन (A) योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt)
ऑप्शन (B) साक्षी मलिक (Sakshi Malik)
ऑप्शन (C) बंजरग पुनिया (Bajrang Punia)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (C) बंजरग पुनिया (Bajrang Punia)

5) प्रश्न = हांलहि मे भारत के किस राज्य मे बीएसऐनए ने भारत फाईबर ब्रोडबैड सेवा की शुरूवात की है ?
(In which state of India, BSNA has started the India Fiber Broadband service.)
ऑप्शन (A) गुजरात (Gujrat)
ऑप्शन (B) जम्मूकश्मीर (Jammu Kashmir)
ऑप्शन (C) राजस्थान (Rajasthan)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) जम्मूकश्मीर (Jammu Kashmir)

6) प्रश्न = हांलहि मे भारत के किस राज्य मे 8वी "ऐशियन यूथ व्यूमेन हैडबॉल चैपियनशीप 2019" आयोजित की जायेगी ?
(In which state of India, 8th Asian Youth Woman Headball Championship 2019 will be organized.)
ऑप्शन (A) ग्रेटर नोयडा (Greater Noida)
ऑप्शन (B) जयपुर (Jaipur)
ऑप्शन (C) मेघालय (Meghalaya)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) जयपुर (Jaipur)

7) प्रश्न = हांलहि मे पाकिस्तान ने किस देश के खिलाफ अपनी कार्यवाही को "ऑपरेशन स्विफ्ट रिटोर्ट" नाम दिया है ?
(Recently in which countrt Pakistan named its operation against "Operation Swift Retort".)
ऑप्शन (A) ईरान (Iran)
ऑप्शन (B) बलुचिस्तान (Baluchestan)
ऑप्शन (C) भारत (India)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (C) भारत (India)

8) प्रश्न = हांलहि मे उपराष्टपति ने श्री वेंदात देसिकन के जन्म की 750वीं वर्षगाठ पर किस चीज को जारी किया है ?
(In recent, what has the Vice-President issued on the 750th year of birth of Mr. Vendat Desikan.)
ऑप्शन (A) स्मारक स्तूप (Monument stupa)
ऑप्शन (B) डाक टिकट (Postage stamp)
ऑप्शन (C) 50 रूपये सिक्के (50 Rupees coins)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) डाक टिकट (Postage stamp)

9) प्रश्न = हांलहि मे कौन-सी चाइनिज कंपनी दुनिया का सबसे बडी फोन निर्माता कंपनी कौन-सी बन गयी है ?
(Which Chinese company has become the world's largest phone maker.)
ऑप्शन (A) वीवो (Vivo)
ऑप्शन (B) शियोमी (Xiaomi)
ऑप्शन (C) हूवाई (Huawei)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (C) हूवाई (Huawei)

10) प्रश्न = हांलहि मे किस गैर ब्रिटिश क्रिकेटर को मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(Which non-British cricketer has been appointed as president of the Marylebone Cricket Club (MCC).)
ऑप्शन (A) सौरभ गागुली (Saurabh Ganguli)
ऑप्शन (B) विराट कोहली (Virat Kholi)
ऑप्शन (C) कुमार संगाकारा (Kumar Sangakara)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (C) कुमार संगाकारा (Kumar Sangakara)

अगर ये पोस्ट पंसद आयी हो तो लाईक करे, कोमेट करे, अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि वो अच्छे से पढ सके और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके, ओर हमारे यू-टयूब चैनल को सबसकराईब करना मत भूलीयेगा ।


Subscribe Now - Click Here 

धन्यवाद दोस्तो।
टीम - Gkadda19

Comments