(10 May 2019) Cover Whole Day Imp Current Affairs with Quiz in Hindi Gk Adda19

नमस्कार दोस्तो
वेलकम टू माई ब्लाॅग Gk adda19 आप लोगो का हमारे ब्लाॅग पर दिल से स्वागत है। आज के ब्लाग मे हम आज के कंरट अफेरस के प्रश्नो के बारे मै ओडियो के माध्यम से आपको बतायेगे ।

इस ब्लाग पर मै आपको IAS, IPS, HSSC, CHSL, CGL, PATWARI, HSSC CLERK इग्जाम मे पूछे जाने वाले प्रश्नो को शाॅट ट्रिक के साथ एवं रोजाना कंरट अफेरस के बारे मे जानकारी दूगा।

आज की पोस्ट मे हम बात करेगे 10 मई के महत्वपूण॔ प्रश्नो के बारे मे जो की सरकारी इग्जाम के हिसाब से जरूरी टोपिक है।   

                                                                   10 मई 2019 महत्वपूण॔ प्रश्न 


1) प्रश्न = हांलहि मे वर्ष 2019 मे "अंतर्राष्टीय सड़क सुरक्षा सप्ताह" कब मनाया गया है ?
(In the year 2019, when was the "International Road Safety Week" celebrated.)
ऑप्शन (A) छः मई से बारह मई (6-12 May)
ऑप्शन (B) सात मई से तेरह मई (7-13 May)
ऑप्शन (C) पांच मई से ग्यारह मई (5-11 May)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) छः मई से बारह मई (6-12 May)

2) प्रश्न = हांलहि मे किसको इंटरनैशनल मोटरसाईकिल मैन्युफैक्चर एसोशियेशन (IMMA) का उपा-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(Who has been appointed as the Deputy President of the International Motorcycle Manufacture Association (IMMA).)
ऑप्शन (A) विरेन्द्र लाल मिश्र (Virendra Lal Mishra)
ऑप्शन (B) विजय चोरसिया (Vijay Chorasiya)
ऑप्शन (C) राकेश शर्मा (Rakesh Sharma)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (C) राकेश शर्मा (Rakesh Sharma)

3) प्रश्न = हांलहि मे भारत के किस राज्य मे इंडिया CEO फोरम 2019 का आयोजन किया गया है ?
(In which state of India, India CEO Form 2019 has been organized.)
ऑप्शन (A) नई दिल्ली (Nayi Delhi)
ऑप्शन (B) हैदराबाद (Hydrabad)
ऑप्शन (C) मुंबई (Mumbai)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) नई दिल्ली (Nayi Delhi)

4) प्रश्न = हांलहि मे रविन्द्रनाथ टैगौर की कौन-सी जयंती मनाई गयी है ?
(In recently, Which jubilee of Ravindranath Tagore is celebrated.)
ऑप्शन (A) 56वीं (56th)
ऑप्शन (B) 158वीं (158th)
ऑप्शन (C) 127वीं (127th)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) 158वीं (158th)

5) प्रश्न = हांलहि मे किस जीव को केरल राज्य के उभयचर के रूप मे नामित किया गया है ?
(Which creature has been named as the amphibian of Kerala state.)
ऑप्शन (A) परपल फ्रोग (Purple Frog)
ऑप्शन (B) बल्यू वेल फिश (Blue Vale Fish)
ऑप्शन (C) ग्रेनिश येलो अजगर (Greenish Yellow Python)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) परपल फ्रोग (Purple Frog)

6) प्रश्न = हांलहि मे फेसबुक ने वट्सप-पेय भुगतान के लिए केंद्र के रूप मे किस शहर को चुना है?
(In recently, which city did Facebook choose as a center for whatspay Pay.)
ऑप्शन (A) लंदन (London)
ऑप्शन (B) मास्को (Mascow)
ऑप्शन (C) न्यूयार्क (Newyork)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) लंदन (London)

7) प्रश्न = हांलहि मे किसको "फिलिप्स इनोवेशन कैपस" के CEO के रूप मे किसको नियुक्त किया गया है ?
(Who has been appointed as the CEO of "Philips Innovation Caps.)
ऑप्शन (A) के जे सुभाष (K.J Subash)
ऑप्शन (B) सलोचना यादव (Salochna Yadav)
ऑप्शन (C) कलावती जी वी (Kalawati G.V)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (C) कलावती जी वी (Kalawati G.V)

8) प्रश्न =हांलहि मे किस देश को आर्कटिक काऊसिल के लिए विशेष परिवेक्षक के रूप मे चुना गया है ?
(Which country has been selected as special observer for the Arctic Council.)
ऑप्शन (A) भारत (India)
ऑप्शन (B) दक्षिण अफ्रीका (Dakshin Africa)
ऑप्शन (C) जापान (Japan)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) भारत (India)

9) प्रश्न = हांलहि मे किस ईशोरेनस कंपनी ने कलैडर महिने की 6 तारीक को सरंक्षण दिवस के रूप मे मनाने की घोषणा की है ?
ऑप्शन (A) इंडियन नैशनल ईशोरेनस कंपनी (Indian National Insurance Company)
ऑप्शन (B) बजाज ऐलियास ईशोरेनस कंपनी (Bajaj Alliance Insurance Company)
ऑप्शन (C) मैक्स लाईफ ईशोरेनस कंपनी (Max Life Insurance Company)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (C) मैक्स लाईफ ईशोरेनस कंपनी (Max Life Insurance Company)

10) प्रश्न = हांलहि मे किस राज्य की पुलिस ने पहली बार नक्सल विरोधी महिला कंमाडो यूनिट "दतेश्रवरी लडाके" के रूप मे नियुक्त किया है ?
(In which city of which state has the police appointed the anti-Naxal women commando unit as "Datashvari Ladake" for the first time.)
ऑप्शन (A) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)
ऑप्शन (B) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
ऑप्शन (C) केरल (Kerela)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)

अगर ये पोस्ट पंसद आयी हो तो लाईक करे, कोमेट करे, अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि वो अच्छे से पढ सके और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके, ओर हमारे यू-टयूब चैनल को सबसकराईब करना मत भूलीयेगा ।


Subscribe Now - Click Here 

धन्यवाद दोस्तो।
टीम - Gkadda19

Comments