(26 April 2019) Cover Whole Day Imp Current Affairs with Quiz in Hindi Gk Adda19

नमस्कार दोस्तो
वेलकम टू माई ब्लाॅग Gk adda19 आप लोगो का हमारे ब्लाॅग पर दिल से स्वागत है। आज के ब्लाग मे हम आज के कंरट अफेरस के प्रश्नो के बारे मै ओडियो के माध्यम से आपको बतायेगे ।

इस ब्लाग पर मै आपको IAS, IPS, HSSC, CHSL, CGL, PATWARI, HSSC CLERK इग्जाम मे पूछे जाने वाले प्रश्नो को शाॅट ट्रिक के साथ एवं रोजाना कंरट अफेरस के बारे मे जानकारी दूगा।

आज की पोस्ट मे हम बात करेगे 26 अप्रैल के महत्वपूण॔ प्रश्नो के बारे मे जो की सरकारी इग्जाम के हिसाब से जरूरी टोपिक है।   

                        26 अप्रैल 2019 महत्वपूण॔ प्रश्न


आज के कंरट अफेरस 20+ प्रश्न ओडियो


1) प्रश्न = हांलहि मे इंडो अमेरिकन आर्टस कांऊसिल (IAAC) का ब्रान्डऐम्बेस्टर किसको नियुक्त किया गया है ?
(Who is the brand ambassador of the Indo American Arts Council (IAAC)?)
ऑप्शन (A) विकास खन्ना (Vikas khanna)
ऑप्शन (B) चमन चंद्रशेखर (Chaman Chandrasekhar)
ऑप्शन (C) अतुल्य सहाय (Atul Sahaye)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) 

2) प्रश्न = हांलहि मे कतर मे आयोजित कराई गई "ऐशियन एथेलैटिकस चैपियनशीप 2019" मे "पी यू चित्रा" ने कितने 1500 मीटर स्पर्धा मे कौन-सा पदक जीता है ?
(In the Asian Athletics Championships 2019, which was held in Qatar, "PU Chitra" has won which medals in 1500 meters)
ऑप्शन (A) कास्य पदक (Bronze medal)
ऑप्शन (B) रजत पदक (Silver medal)
ऑप्शन (C) स्वर्ण पदक (Gold medal)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (none of these)

सही उत्तर = (C) 

3) प्रश्न = हांलहि मे "विश्व मलेरिया दिवस" कब मनाया गया है ?
(In which day "World Malaria Day" has been celebrated?)
ऑप्शन (A) 23 अप्रैल (23 April)
ऑप्शन (B) 25 अप्रैल (25 April)
ऑप्शन (C) 21 अप्रैल (21 April)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) 

4) प्रश्न = हांलहि मे "मध्य दक्षिण महोत्सव" का आयोजन कहां शुरू किया गया है ?
(Where is the "Central South Festival" organized?)
ऑप्शन (A) जयपुर (Jaipur)
ऑप्शन (B) वाराणसी (Varanasi)
ऑप्शन (C) गुवाहटी (Guwahati)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (C) 

5) प्रश्न = हांलहि मे भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) के महानिर्देशक किसको नियुक्त किया गया है ?
(Who has been appointed as the Director General of the Indian Defense Accounting Service (IDAS)?)
ऑप्शन (A) कृष्ण कुमार पाल (Krishna Kumar Pal)
ऑप्शन (B) राजेन्द्र कुमार नायक (Rajendra Kumar Nayak)
ऑप्शन (C) नरेन्द्र सागर (Narendra Sagar)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) 

6) प्रश्न = हांलहि मे पाकिस्तान के किस पत्रकार ने (IPI) का "वर्ल्ड प्रेस फ्रिडम हीरो पुरस्कार" जीता है ?
(Which journalist of Pakistan has won "World Press Freedom Hero Award" (IPI)?)
ऑप्शन (A) सिरिल अलमिदा (Cerial Almida)
ऑप्शन (B) अब्दुल गुलाम (Abdul Gulam)
ऑप्शन (C) शेख हंसन (Sheigh Hassan)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) 

7) प्रश्न = हांलहि मे कौन से भारतीय खिलाडी दक्षिण कोरिया की सहायक कंपनी जीऐस कैलटेक्स इंडिया के ब्रान्ड ऐम्बेस्टर बने है ?
(Which Indian player has become the brand ambassador of South Korea's subsidiary, GS Caltax India?)
ऑप्शन (A) महेन्द्र सिह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
ऑप्शन (B) शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
ऑप्शन (C) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) 

8) प्रश्न = हांलहि मे आयोजात हुई "ऐशियन ऐथेलेटिकस चैपियनशीप 2019" मे कौन-सा देश शीर्ष पर रहा है ?
(Which country has been in the top of the "Asian Athleticus Championships 2019")
ऑप्शन (A) भारत (Bharat)
ऑप्शन (B) बहरीन (Bhrain)
ऑप्शन (C) चीन (China)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (B) 

9) प्रश्न = हांलहि मे भारत के विदेश मंत्रालय ने किस देश मे 17 समन्वयक नियुक्त किये है ?
(In which country did India's Foreign Ministry have appointed 17 coordinators in the country?)
ऑप्शन (A) फ्रांस (France)
ऑप्शन (B) कतर (Qatar)
ऑप्शन (C) लिबिया (Libia)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (C) 

10) प्रश्न = हांलहि मे भारत के किस पहले प्लेटफार्म ने थोक क्रिप्टोकरसी ट्रेडिग की पेशकेश की है ?
(What is the first platform of India to offer wholesale cryptosytic trades?)
ऑप्शन (A) बॉय यू कोईन (Buyucoin)
ऑप्शन (B) बिट कोईन (Bitcoin)
ऑप्शन (C) सोल्ड कोईन (Soldcoin)
ऑप्शन (D) इनमे से कोई नही (None of these)

सही उत्तर = (A) 

अगर ये पोस्ट पंसद आयी हो तो लाईक करे, कोमेट करे, अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि वो अच्छे से पढ सके और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके, ओर हमारे यू-टयूब चैनल को सबसकराईब करना मत भूलीयेगा ।


Subscribe Now - Click Here 

धन्यवाद दोस्तो।
टीम - Gkadda19

Comments