भारत के सभी राज्यो की लोकसभा सीटे | Trick के साथ | Gk adda19

                                     नमस्कार दोस्तो

वेलकम टू माई ब्लाॅग Gkadda19 आप लोगो का हमारे ब्लाॅग पर दिल से स्वागत है। इस ब्लाॅग पर मै आपको शाॅट ट्रिक के साथ General Knowledge के महत्वपूण॔ प्रश्न समझाऊगा। जो की आपके सरकारी इग्जाम मे पूछे जाने वाले प्रश्नो के पोइट ओफ वियू से जरुरी होगे।

मै आप लोगो को IAS, IPS, HSSC, CHSL, CGL, PATWARI, HSSC CLERK इग्जाम मे पूछे जाने वाले प्रश्नो को शाॅट ट्रिक के साथ आपके सामने लेकर आता रहूंगा।

आज की पोस्ट मे हम बात करेगे भारत के सभी राज्यो की लोकसभा सीटे के बारे मे जो की सरकारी इग्जाम के हिसाब से जरूरी टोपिक है।

            भारत के राज्यो की लोकसभा सीटे





1) प्रश्न = भारत के हरियाणा राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 10
याद करने की ट्रिक = अरे सुना हरिया का बेटा 10-वी मे फस्ट आया है ।

2) प्रश्न = भारत के मध्यप्रदेश राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 29
याद करने की ट्रिक = भाई मेरा घर दो-नौ तरफ से मध्य मे आयेगा चाहे तू पूव॔ से आ या पाश्चिम से आ।

3) प्रश्न = भारत के महाराष्ट राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 48
याद करने की ट्रिक = हांलहि मे 4 राष्टो के बीच अठ-बंधन हुआ है ।

4) प्रश्न = भारत के उड़ीसा राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 21
याद करने की ट्रिक = यार वो दो-एक बंदे थे ना लडाई मे वो बडा उड़ रहे थे ।

5) प्रश्न = भारत के केरल राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 20
याद करने की ट्रिक = चाचा लेट कैसे हो गये, अरे बेटा क्या बताऊ ट्रेन ही बीस मिनट लेट थी ।

6) प्रश्न = भारत के मेघालय राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 2
याद करने की ट्रिक = दो तरफा हवाओ वाले मेघो ने प्रलय ही मचा दिया ।

7) प्रश्न = भारत के आंध्र प्रदेश राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 42
याद करने की ट्रिक = चार अन्धे लोगो ने दो प्रदेश मे मिसाल कायम की ।

8) प्रश्न = भारत के त्रिपुरा राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर =2
याद करने की ट्रिक = बेटा पहले पिछला दो रूपये का उधार पूरा करो फिर जो मर्जी लो दुकान से ।

9) प्रश्न = भारत के पाश्चिमबंगाल राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 42
याद करने की ट्रिक = पाश्चिम से बंगाले मे आने के लिए चार-दो वारी पार करनी पड़ेगी ।

10) प्रश्न = भारत के तमिलनाडू राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 39
याद करने की ट्रिक = भाई आज नही आ सकता मै मेरी तीन से नौ डयूटी है ।

11) प्रश्न = भारत के गुजरात राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 26
याद करने की ट्रिक = जरा जल्दी दो चाय भाई मैने छः माह से चाय नही पी है ।

12) प्रश्न = भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 4
याद करने की ट्रिक = चल यार हिम पर चलते है रास्ते मे चार समौसे भी ले लेगे मूज-मस्ती करेगे ।

13) प्रश्न = भारत के झारखंड राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 14
याद करने की ट्रिक = झडियो मे बैठ के एक-चाय पी के देखियो बडा मजा आयेगा तेरे को ।

14) प्रश्न = भारत के उत्तराखंड राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 5
याद करने की ट्रिक = बेटा जल्दी से उत्तर दो इन पांच सवालो का ।

15) प्रश्न = भारत के जम्मू कश्मीर राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 6
याद करने की ट्रिक = मीरा की छः मीनार आज भी जम्मू मे है ।


16) प्रश्न = भारत के तिलंगाना राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर =15
याद करने की ट्रिक = बेटा वो गाना सुनाना जो पंद्राह नंबर पर आ रहा था कल टेलीविजन पर।

17) प्रश्न = भारत के अरूणाचल प्रदेश राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 4
याद करने की ट्रिक = भाई अरूण दुकान से चारा ले आयिओ मै बाजार जा रहा हूं।

18) प्रश्न = भारत के बिहार राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 40
याद करने की ट्रिक = हार के बाद चार-ओ पक्षो ने सारी जनता से माफी मागी ।

19) प्रश्न = भारत के कर्नाटक राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 28
याद करने की ट्रिक = नाटक करने मे दूसरी ओर आठवी कक्षा की रिया और परी सबसे तेज है।

20) प्रश्न = भारत के पंजाब राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर =13
याद करने की ट्रिक = पंजाबियो का फेवरेट नंबर तेराह होता है ।

21) प्रश्न = भारत के छत्तीसगढ़ राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 11
याद करने की ट्रिक = एक-एक करके आ जा तुम छत्तीस को मै अकेला ही देख लूगा ।

22) प्रश्न = भारत के उत्तरप्रदेश राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 80
याद करने की ट्रिक = मैडम कहती है, हे यू आठ-ओ के आठ प्रश्नो के उत्तर दो।

23) प्रश्न = भारत के राजस्थान राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 25
याद करने की ट्रिक = हर राजा के राज मे दो स्थान पांच वजीरो के मुखिया के लिए प्रमुख माने जाते है।

24) प्रश्न = भारत के नागालैड राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 1
याद करने की ट्रिक = नाग के एक डक्क से तुम्हारा अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा।

25) प्रश्न = भारत के असम राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 14
याद करने की ट्रिक = बेटा तुम एक से लेकर चार तक के सम करके बताओ उत्तर उनका क्या आयेगा।

26) प्रश्न = भारत के गोआ राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 2
याद करने की ट्रिक = हे माई दो-ई गो रोटी दयूबू हमरा के भूख ल्गल बा ।

27) प्रश्न = भारत के मणिपुर राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 2
याद करने की ट्रिक = बेटा चंदन मेरी मणि वापिस दो मुझे घर जाना है।

28) प्रश्न = भारत के सिक्किम राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 1
याद करने की ट्रिक = जब सूई खरीदनी हो तो एक रूपये के सिक्के की कीमत नोट से अधिक होती है ।

29) प्रश्न = भारत के मिजोरम राज्य मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 1
याद करने की ट्रिक = यार शम॔ कर लो एक आदमी कितना जोर लगायेगा ।

                             केंद्र शासित प्रदेश



1) प्रश्न = भारत के केंद्र शासित प्रदेश चंण्डीगड़ मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 1
याद करने की ट्रिक = मां चण्डी का गढ़ एक था एक है एक ही रहेगा ।

2) प्रश्न = भारत के केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 7
याद करने की ट्रिक = दिल अगर साथ हो तो दुनिया जीती जा सकती है ।

3) प्रश्न = भारत के केंद्र शासित प्रदेश दमन ओर द्वीप मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 1
याद करने की ट्रिक = अगर दम है तो किसी एक को भेज जो लड सके मेरे से ।

4) प्रश्न = भारत के केंद्र शासित प्रदेश दादर ओर नागर हवेली मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 1
याद करने की ट्रिक = मेरे दादु की शानदार हवेली प्रदेश मे एक ही है ओर रहेगी ।

5) प्रश्न = भारत के केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 1
याद करने की ट्रिक = अकल जी आपने एक अण्डा क्या खा लिया अब कितनी बार गिनवाओगे ।

6) प्रश्न = भारत के केंद्र शासित प्रदेश पोडाचरी मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 1
याद करने की ट्रिक = पाड़े जी एक चम्मच चेरी डाल कर ही जूस देना ।

7) प्रश्न = भारत के केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप मे कितनी लोकसभा सीटे है ?
उत्तर = 1
याद करने की ट्रिक = दोस्त जिदगी मे हमेशा एक ही लक्ष्य रखो ।

अगर ये शाॅट ट्रिक के पोस्ट पंसद आयी हो तो लाईक करे, कोमेट करे, अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि वो अच्छे से पढ सके और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके, ओर हमारे यू-टयूब चैनल को सबसकराईब करना मत भूलीयेगा ।

Subscribe Now - Click Here 

धन्यवाद दोस्तो।
टीम - Gkadda19


Comments