Impotant Question of Indian Budget 2019 | Govt Exam Pt of View | Gkadda19

                                     नमस्कार दोस्तो

वेलकम टू माई ब्लाॅग Gkadda19 आप लोगो का हमारे ब्लाॅग पर दिल से स्वागत है। इस ब्लाॅग पर मै आपको शाॅट ट्रिक के साथ General Knowledge के महत्वपूण॔ प्रश्न समझाऊगा। जो की आपके सरकारी इग्जाम मे पूछे जाने वाले प्रश्नो के पोइट ओफ वियू से जरुरी होगे।

मै आप लोगो को IAS, IPS, HSSC, CHSL, CGL, PATWARI, HSSC CLERK इग्जाम मे पूछे जाने वाले प्रश्नो को शाॅट ट्रिक के साथ आपके सामने लेकर आता रहूंगा।

आज की पोस्ट मे हम बात करेगे भारत के बजट 2019 के बारे मे जो की सरकारी इग्जाम के हिसाब से जरूरी टोपिक है।
भारत का बजट सत्र 2019


1) प्रश्न = केद्र सरकार ने न्यू बजट 2019 के तहत गभ॔वती महिलाओ के लिए कौन-सी योजना शुरू की है ?
उत्तर = PM मातृत्व वंदना योजना ।

2) प्रश्न = भारत का 22वां एम्स कहां बनने जा रहा है ?
उत्तर = हरियाणा

3) प्रश्न = भारत का न्यू बजट 2019 कुल कितने रूपये का है?
उत्तर = 27.84 लाख करोड रूपयो का ।

4) प्रश्न = नये बजट सत्र 2019 के अनुसार भारत का रक्षा बजट पर कितना रखा गया है।
उत्तर = 3 लाख करोड़

5) प्रश्न = नये बजट सत्र 2019 के अनुसार छोटे कारोबारियों को कितने महीनो में एक बार जीएसटी रिटर्न भरना होगा ?
उत्तर = तीन महीने मे ।

6) प्रश्न = नये बजट सत्र 2019 के अनुसार केद्र सरकार ने "मनरेगा" मे कितने रूपये आंवडित करेगी ?
उत्तर = 60000 करोड रूपये

7) प्रश्न = 7वें वेतन आयोग के बाद मजदूरों का बोनस कितना बढाया जायेगा ?
उत्तर = 7000 रुपये

8) प्रश्न = कितने हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6000 रुपये दिये जायेगे ?
उत्तर = 2 हेक्टेयर

9) प्रश्न = नये बजट सत्र 2019 के अनुसार बैंक से मिलने वाले कितने रुपये तक के ब्‍याज पर टीडीएस कटौती नहीं होगी ?
उत्तर = 40 हजार रुपये

10) प्रश्न = नये बजट सत्र 2019 के अनुसार भारत सरकार ने कौन-सी योजना की घोषणा की है ?
उत्तर = प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि।

11) प्रश्न = नदी जलमार्ग की शुरुआत कहां से कहां तक की गयी है ?
उत्तर = कोलकाता से वाराणसी

12) प्रश्न = मोदी सरकार ने इस वष॔ कितने एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए है ?
उत्तर = 143 करोड़

13) प्रश्न = पिछले एक साल मे कितना करोड़ का टैक्स जमा हुआ है ?
उत्तर = 12 लाख करोड़ रुपये

14) प्रश्न = आपदा प्रभावित लोगों को ब्याज दर मे कितने फीसदी की छूट दी गयी है ?
उत्तर = 5 फीसदी की

15) प्रश्न = पिछले साल कितने रिटर्न स्वीकार किए गए
उत्तर = 99.54 रिटर्न

16) प्रश्न = नये बजट सत्र 2019 के अनुसार इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत किए जाने वाले निवेश पर छूट की सीमा को कितना बढ़ाया जा सकता है.
उत्तर = डेढ़ लाख रुपये ।

17) प्रश्न = हमने हर घर को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना किस योजना के अत॔गत आता है ?
उत्तर = सौभाग्य योजना ।

18) प्रश्न = नये बजट 2019 के अनुसार मजदूरो के लिए कौन-सी योजना लांच की है ?
उत्तर = प्रधानमंत्री श्रम योगी महाधन योजना।

19) प्रश्न = नये बजट 2019 के अनुसार सरकार ने कितने डिजिटल गांव बनाने की घोषणा की है ?
उत्तर = 1 लाख ।

20) प्रश्न = नये बजट 2019 के अनुसार केद्र सरकार ने गायो के लिए कौन-सी योजना शुरू की है ?
उत्तर = राष्टीय कामधेनू योजना

21) प्रश्न = मजदूरों के लिए किस उम्र के बाद तीन हजार रुपये का पेंशन, देने का बादा किया है ?
उत्तर = 60 साल के

22) प्रश्न = केद्र सरकार ने न्यू बजट के अनुसार पेशन स्किम मे सरकारी कम॔चारियो के हिस्से को 10% रखते हुए अपना हिस्सा कितना रखा ?
उत्तर = 14%

23) प्रश्न = दुनिया मे भारत की अध॔व्यवस्था कौन से नबर पर है ?
उत्तर = 6वे नंबर पे।

24) प्रश्न = नये बजट 2019 के तहत कितनी आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा ? 
उत्तर = 5 लाख




अगर ये शाॅट ट्रिक के पोस्ट पंसद आयी हो तो लाईक करे, कोमेट करे, अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि वो अच्छे से पढ सके और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके, ओर हमारे यू-टयूब चैनल को सबसकराईब करना मत भूलीयेगा ।

धन्यवाद दोस्तो।
टीम - Gkadda19

Comments