India Current Governor all states | Current Gk 2019 | Tips and Tricks Gk | Gk Adda19

                                      नमस्कार दोस्तो

वेलकम टू माई ब्लाॅग Gkadda19 आप लोगो का हमारे ब्लाॅग पर दिल से स्वागत है। इस ब्लाॅग पर मै आपको शाॅट ट्रिक के साथ General Knowledge के महत्वपूण॔ प्रश्न समझाऊगा। जो की आपके सरकारी इग्जाम मे पूछे जाने वाले प्रश्नो के पोइट ओफ वियू से जरुरी होगे।

मै आप लोगो को IAS, IPS, HSSC, CHSL, CGL, PATWARI, HSSC CLERK इग्जाम मे पूछे जाने वाले प्रश्नो को शाॅट ट्रिक के साथ आपके सामने लेकर आता रहूंगा।

आज की पोस्ट मे हम बात करेगे भारत के वत॔मान राज्यपाल के बारे मे जो की सरकारी इग्जाम के हिसाब से जरूरी टोपिक है।

     भारत के सभी राज्यो के वत॔मान राज्यपाल


1) प्रश्न = भारत के बिहार राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = लाला जी टंडन
याद करने की ट्रिक = लाला जी की हार से माहौल टंन-टना गया ।

2) प्रश्न = भारत के गोवा राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = मृदुला सिंनहा
याद करने की ट्रिक = छोटा-सा राज्य गोवा दु-ब-ला पतला सा ही है।

3) प्रश्न = भारत के असम राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = जगदीश मुखर्जी
याद करने की ट्रिक = जग की दो मुखी बात-चीत मे शानदार चाय का कोई मुकाबला नही है।

4) प्रश्न = भारत के दिल्ली राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = अनिल बेजल
याद करने की ट्रिक = दिल्ली के लाल किले के नीचे पज्जल करने वाली सुंरगे है।

5) प्रश्न = भारत के राजस्थान राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = कल्याण सिह
याद करने की ट्रिक = कल्याण सिह ने अपने राज मे सबको बराबर का स्थान दिया है।

6) प्रश्न = भारत के उत्तरप्रदेश राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = राम नायिक
याद करने की ट्रिक = इस प्रश्न का उत्तर तो राम ही जाने को ।

7) प्रश्न = भारत के पंजाब राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = वी. पी. सिह बदनौर
याद करने की ट्रिक = वी.आई.पी नंबर लेना तो पंजाबियो की पहली पंसद होती है।

8) प्रश्न = भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = आंनदी बैन पटेल ।
याद करने की ट्रिक = आंनदी के पीछे तो भाई छत्तीस लड़के पड़े पर वो किसी को भाव नही देती ।

9) प्रश्न = भारत के हरियाणा राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = सत्यदेव नारायण आय॔
याद करने की ट्रिक = नारायण जी को ही हरि का सत्य स्वरूप माना जाता है ।

10) प्रश्न = भारत के कर्नाटक राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = वज्जू भाईवाला
याद करने की ट्रिक = बडा भाई छोटे भाई से कहते है कि जल्दी से वज्जू भाई वाला नाटक लगा।

11) प्रश्न = भारत के अरूणाचल प्रदेश राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = वी.डी मिश्रा ।
याद करने की ट्रिक = बेटा अरूण मिश्रा जी की दुकान से बी-डी ले आ ।

12) प्रश्न = भारत के तिलगाना राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर =ई. ऐस. एल नरसिहमन ।
याद करने की ट्रिक = नरसिह बेटा मन से गाना गाओ ।

13) प्रश्न = भारत के जम्मू कश्मीर राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर =सत्यपाल मलिक
याद करने की ट्रिक = मलिक ने सत्य ही कहा था कि जम्मू मे भारतीय सेना सुरक्षित नही है।

14) प्रश्न = भारत के उत्तराखंड राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = बेबी रानी मोय॔
याद करने की ट्रिक = बेबी रानी नीचे उत्तरो वरना चोट लग जायेगी ।

15) प्रश्न = भारत के झारखंड राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = द्रोपदी मुरमू
याद करने की ट्रिक = द्रोपदी ने आपने वनवास काल मे जंगल मे झाडियो के पास अपनी कुटिया बनाई थी ।

16 प्रश्न = भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = आचाय॔ देवरत
याद करने की ट्रिक = हमारे आचाय॔ देव हिम-पव॔त पर चले गये है तपस्या के लिए ।

17) प्रश्न = भारत के सिक्किम राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = गंगा प्रसाद
याद करने की ट्रिक = गंगा मे सिक्के डालने पर ही पंडित जी प्रसाद देगे ।

18) प्रश्न = भारत के गुजरात राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = ओम प्रकाश कोहली ।
याद करने की ट्रिक = बेटा ओम प्रकाश करो बहुत अंधेरा है अभी तो सारी रात गुजारनी है ।

19) प्रश्न = भारत के तमिलनाडू राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = बनवारी लाल ।
याद करने की ट्रिक = लाल भाई सुन आज मिल के बन मे तेरी वारी है डयूटी देने की ।

20) प्रश्न = भारत के पाश्चिमबंगाल राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = केसरी नाथ त्रिपाठी ।
याद करने की ट्रिक = दोस्त तुमने कल रात बगले पर केसरी को अच्छा पाठ पढाया।

21) प्रश्न = भारत के उड़ीसा राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = गणेशी लाल ।
याद करने की ट्रिक = लाल के छोरे के तो गुण तो उडने फिरने वाले ही थे ।

22) प्रश्न = भारत के मिजोरम राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = कुमानम राज शेखरम ।
याद करने की ट्रिक = भाई मै शेख के यहा जोर मार के मेहनत करूगा ओर कमा-खा लूगा, तू टेन्शन ना ले मेरी।

23) प्रश्न = भारत के नागालैड़ राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = पदनाव आचाय॔
याद करने की ट्रिक = हमारे आचाय॔ ने अपने पद पर नाग को बिठा कर नाव के जरीये उसे जमीन तक पहुचाया ।

24) प्रश्न = भारत के केरल राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = पी. सदा शिवम
याद करने की ट्रिक = शिवम को सदा करेले का जूस पीने की सलाह दी है डाॅक्टर ने ।

25) प्रश्न = भारत के तिरूपरा राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = कप्तान सिह सोलंकी
याद करने की ट्रिक = कप्तान ने सो-लंकी विजेताओ को तिरूपती घूमाने लेकर जाने की घोषणा की है ।

26) प्रश्न = भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = ई.ऐस.एल नरसिहमन
याद करने की ट्रिक = प्रदेश के अंधे लोगो का नरसहार किया गया राज्य की सरकार के द्वारा ।

27) प्रश्न = भारत के मेघालय राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = तथागय राय
याद करने की ट्रिक = मेघो के द्वारा बारिश ना होने पर राज्य तथा गांव के बुजुर्गों से विशेष राय ली गयी ।

28) प्रश्न = भारत के मध्यप्रदेश एवं राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = आंनदी बैन पटेल ।
मध्यप्रदेश याद करने की ट्रिक = भाई मध्य की लाईन मे आंनदी के पीछे बैठना सख्त मना (बैन) है।

29) प्रश्न = भारत के महाराष्ट राज्य के वत॔मान राज्यपाल कौन है ?
उत्तर = सी. विद्या सागर राव
याद करने की ट्रिक = हमारा राष्ट तब महान बनेगा जब हर नागरिक को एक सी विद्या मिलेगी ।

अगर ये शाॅट ट्रिक के पोस्ट पंसद आयी हो तो लाईक करे, कोमेट करे, अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि वो अच्छे से पढ सके और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके, ओर हमारे यू-टयूब चैनल को सबसकराईब करना मत भूलीयेगा ।

Subscribe Now - Click Here 

धन्यवाद दोस्तो।
टीम - Gkadda19

                             

Comments